Type Here to Get Search Results !

e-Shram Card: ई-श्रम कार्ड कैसे बनवाएं ? How To Apply For eShram Card Online


COVID के दौरान आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं श्रमिक वर्गों के लिए भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई थी जिसे ई-श्रम योजना नाम दिया गया। योजना के अंतर्गत मौजूदा हर एक असंगठित क्षेत्र के कामगारों का डाटा इकट्ठा रखने का काम सरकार करेगी, वास्तविक रूप से एक नेशनल डाटाबेस रहेगा, जिसके अंतर्गत असंगठित क्षेत्रों के कामगारो को संपूर्ण जानकारी और हर तरह की सहायता सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। और इसके लिए eShram Card बनवाया जा रहा है जिसे UAN कार्ड भी कहा जा सकता है। इस कार्ड में प्रति व्यक्ति के लिए एक यूनिक नंबर होता है जिससे उसके पहचान और उसकी जानकारी पता चल सके।

E-Shram Card अर्थात UAN Card के फायदे क्या है :-

श्रम कार्ड योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए ही बनाया गया है तो अगर ईश्रम कार्ड बनवाते हैं, तो इस कार्ड की में रजिस्टर्ड कामगार देश में कहीं भी हो, कभी भी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ ले सकते हैं, इसके अलावा फ्री दुर्घटना बीमा की मदद भी उन्हें पहुंचाई जाएगी। ई-श्रम पोर्टल पर कामगारो के रजिस्ट्रेशन के लिए एक 30 दिसंबर तक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया गया था। वही कोरोना काल के दौरान भुखमरी जैसे हालात बन गए थे जिसका कई लोग शिकार बने, उस समय करोनावायरस सहायता स्कीम के तहत ईश्रम कार्ड धारकों को कोरोनावायरस सहायता की रकम भी पहुंचाई गई। 

e-Shram Card अर्थात UAN Card कौन बनवा सकता :-

  • जो भी इस कार्ड को बनवाना चाहता है उसकी उम्र 15 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदन कर्ता ईपीएफओ आईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए
  • जो भी आवेदन करता है वह असंगठित क्षेत्र का कामगार होना चाहिए
  • आवेदन करत आयकर दाता नहीं होना चाहिए

UAN Card / E-Shram Card के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  1. आधार कार्ड धारक होना चाहिए (आपके आधार द्वारा ओटीपी, फिंगरप्रिंट, आंख की पुतली का यूज़)
  2. बैंक खाता नंबर
  3. मोबाइल नंबर

UAN Card / E-Shram Card के लिए Optional दस्तावेज :-

  •  शिक्षा का प्रमाण पत्र
  • आयकर प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र 
  • कौशल प्रमाण पत्र

e-Shram Card अर्थात UAN Card कैसे बनायें ?

e-Shram Card अगर आप बनवाना चाहते हो तो नीचे बताया गए सभी स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करें जिसके बाद आपका ईश्रम कार्ड काफी आसान तरीके से आप अपने मोबाइल या पीसी से बना सकोगे।
  • 1●  सबसे पहले आपको e-Shram की ऑफिशियल वेबसाइट (https://register.eshram.gov.in/) पर आना होगा
  • 2 >अपना SELF REGISTRATION के लिए Mobile No डालें - ध्यान दें आपका आधार आपके मोबाइल से लिंक हो.
  • 3 > Captcha बॉक्स में Captcha इंटर कर Send OTP बटन पर क्लिक करें.
  • 4> मोबाइल पर आए OTP को बॉक्स में डाल Submit करें.
  • 5> अब एक नया पेज ओपन होगा जहां पर अपना आधार नंबर को डाल कर ☑️I agree.. बॉक्स को ठीक करके Submit का बटन दबाएं।
  • 6> अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा (जिससे आपका आधार कार्ड जुड़ा होगा) उस OTP को ओटीपी के बॉक्स में डालें ,फिर Validate के बटन को क्लिक करें 
  • 7> अब आपके सामने REGISTRATION FORM खुल जाएगा जिसे आप ध्यान पुरबक Fill Up करें
  • 8> रजिस्ट्रेशन के लिए आपकी जानकारी को सात भागो में अलग-अलग जानकारी आपसे मांगी जाती जिसे धयान से भरें
  • 9> जैसे ही सातवें कॉलम को आप Complete करते हो तो आठवें कॉलम में आपका esharam कार्ड बन कर तैयार हो जाता है। जिसे आप प्रिंटआउट या कहीं साइबर से निकालकर प्रयोग में ले सकते हो।

IMPORTANT AND USEFUL LINKs

New e-S hram Card Apply

Click Here

Download e-Shram Card

Click Here 

Update e-Shram Card Online

Click Here

e-Shram Card Official Website

Click Here