जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता है Aadhar Card एक महत्वपूर्ण और जरूरी डॉक्यूमेंट आज बन चुका है. जिसकी मदद से हम तरह-तरह के काम कर लेते हैं और आधार कार्ड ना होने पर बहुत कोशिशों के बावजूद कई जरूरी काम नहीं हो पाते हैं. कई बार हम अपना पता बदलते हैं या शादी के बाद कुछ महिलाएं नाम बदलना चाहती है, तो उन्हें आधार सेवा केंद्र (Aadhar Card Centre) के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं, क्योंकि उन्हें यह पता ही नहीं है कि वह घर बैठे भी खुद से अपने आधार को अपडेट (Aadhar Card Update) कर सकते हैं. यहां हम इसी तरह के जानकारियां आपको देने वाले हैं, जिसके जरिए आप घर बैठे अपने आधार को अपडेट कर सकते हैं।
आधार कार्ड कब अपडेट करवाना पड़ सकता है? When To Update Aadhar Card?
नीचे बताई गई कुछ परिस्थितियां हो सकती है जिनके लिए आपको आधार कार्ड सुधार (Aadhar Card Correction) के लिए आवेदन करना पड़ सकता है।
- अपने संपर्क विवरण में परिवर्तन जैसा कि मोबाइल नंबर या आपका पता हो सकता है, जिसमें आप परिवर्तन करवाना चाह रहे हो।
- अपने नाम में परिवर्तन (शादी के बाद या स्वेच्छा से)
- यदि नामांकन प्रक्रिया के दौरान ऑपरेटर द्वारा लिपिकीय त्रुटियां, दुर्घटना के कारण बायोमेट्रिक में बदलाव (फिंगरप्रिंट , आईरिस).
- अपने स्थानीय भाषा में बदलाव.
- UIDAI नामांकन के दौरान कैप्चर किए गए बायोमेट्रिक की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं होना।
- बच्चे की उम्र के साथ आधार कार्ड को अपडेट करना (5 साल और 15 साल की उम्र).
- या Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा अत्यधिक दस्तावेजों की मांग एकाधिक प्रमाणीकरण विफलता के मामले में।
Required Document for Aadhar Card Update:- आधार कार्ड अपडेट के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
आप के आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज आवश्यक परिवर्तन की प्रकृति के अनुसार भिन्न होते हैं:-
जन्मतिथि दस्तावेज:-
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- मार्कशीट
- सर्टिफिकेट
रिश्तेदारी का सबूत हेतु:-
- पेंशन कार्ड
- पासपोर्ट
- मनरेगा जॉब कार्ड
- सेना कैंटीन कार्ड
पते का प्रमाण हेतु (PoA):-
- पासपोर्ट
- बैंक स्टेटमेंट
- राशन कार्ड
- पासबुक
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी
- पानी का बिल
- एलपीजी कनेक्शन बिल
- बिजली बिल
- डाकघर खाता विवरण
पहचान का प्रमाण हेतु (PoI):-
- वोटर आईडी
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- राशन कार्ड
- किसी प्रकार का सरकारी पहचान पत्र
आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें? How To Update Aadhar Card?
आधार कार्ड को दो माध्यम से अपडेट किया जा सकता है जिसने आप अपने बायोमेट्रिक से लेकर नाम, पता और लिंक में सुधार कर सकते हो. दो माध्यमों में से एक माध्यम ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन है. मैं आपको यहां Online और Offline दोनों माध्यम से अपने आधार कार्ड में किसी प्रकार का अपडेट आप कैसे करवा सकते हो इसके बारे में जानकारी देने जा रहा हूं.
1. How To Update Aadhar Card Online :- आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें घर बैठे:-
घर बैठे Online अपने आधार कार्ड को अपडेट आप कर सकते हैं लेकिन आप अपना नाम, जन्म तिथि, पता और लिंग विवरण ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपके पास आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए, तो ही आप Online Aadhaar Card Update कर सकते हैं।
घर बैठे ऑनलाइन नाम, पता, लिंग और जन्म तिथि को अपडेट करने के लिए प्रक्रिया नीचे दी गई है :-
- सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या इस लिंक पर क्लिक करें :- UIDAI
- इसके बाद दिए गए Process To Update" OR "Login" आधार के बटन पर क्लिक करें
- अब अपना आधार नंबर Enter करें और साथ में कैप्चा को भी भरें.
- अब "Send OTP" के बटन पर क्लिक करें
- आपके मोबाइल नंबर पर आए OTP कोड को इंटर करें फिर Next बटन को Select करें
- अब Update Demographic Data ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आप अपना नाम, पता ,जन्मतिथि और जेंडर या अपना लैंग्वेज में सुधार करें.
- इसके बाद आपका आधार और आपकी दी गई जानकारियां अपडेट होने के लिए यूआईडीएआई के पास चला जाएगा फिर कुछ दिनों में आपका आधार सुधार या अपडेट हो जाएगा .
1. How To Update Aadhar Card Offline :- आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें Aadhar Centre से :-
Aadhar Card Enrollment Centre से जाकर आप अपने आधार में किसी भी प्रकार की सुधार करवा सकते हो चाहे वह आपका नाम, पता, जन्मतिथि, जेंडर या मोबाइल नंबर वही बात करें आपकी फोटो से लेकर आपके फिंगरप्रिंट और आईडी जैसी बायोमैट्रिक अपडेट भी आप आसानी से करवा सकते हो. जिसके लिए आपको आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा. Aadhar Card Enrollment Centre से अपने आधार में अपडेट या किसी प्रकार का सुधार करवाने के लिए आपको आधार सेंटर के लिए अपॉइंटमेंट बुक करवानी होती है चलिए देखते हैं कैसे आप Aadhar Card Enrollment Centre के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हो .
- अपॉइंटमेंट बुक के लिए इस वेबसाइट पर आएं :- https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx
- अब अपने नजदीकी Aadhar Card Enrollment Centre को सेलेक्ट करें.
- अब Choose करें आप किस प्रकार की सेवा लेना चाहते हैं:- New Aadhar OR Update Aadhar.
- अब अपने मोबाइल नंबर को डालें उसके बाद कैप्चर इंटर करने के बाद Send OTP करें.
- OTP को सत्यापन के लिए इंटर करें.
- अब दिख रहे हैं Form को सही-सही भरकर सबमिट करें.
- अब आप अपने हिसाब से कोई एक तारीख के लिए अपॉइंटमेंट बुक करें या सेलेक्ट करें.
आधार कार्ड अपडेट को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल:- (Some frequently asked questions regarding Aadhar card update)
आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें? How to Update Aadhar Card?
आधार कार्ड में नाम कैसे अपडेट करें ? How to update name in Aadhar card?
आधार कार्ड में पता अपडेट कैसे करें ? How to Update Address in Aadhar Card?
आधार कार्ड में फोटो अपडेट कैसे करें ? How to update photo in Aadhar card?
आधार को मोबाइल नंबर से कैसे जोड़े ? How to link aadhar with mobile number?
आधार में मोबाइल नंबर कैसे बदले ? How to change mobile number in Aadhaar?
आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे ? How to update aadhar card online?
करें घर बैठे आधार को अपडेट करें? Update Aadhaar from home?
IMPORTANT AND USEFUL LINKs
Locate Enrollment Center |
Click Here |
Download E Aadhar Card |
Click Here |
Update Aadhar Card Online |
Click Here |
Check Aadhar Card Status |
Click Here |
Blue Aadhaar Card |
Click Here |
Aadhaar Official Website |
Click Here |