बिहार के छात्रों के लिए काफी अच्छी खबर है अगर वह छात्र 2022 में आयोजित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक का परीक्षा दिए हैं जिसे 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थी और उत्तर पुस्तिका की जांच 8 मार्च को जारी हो गई थी। तो उनके लिए अच्छी खबर है बिहार बोर्ड ने उनके परीक्षा का रिजल्ट 31मार्च 2022 दोपहर 3:00 बजे घोषित कर दिया है।
आगे हम आपको यह भी बताएंगे कैसे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं लेकिन उससे पहले कुछ आप लोग को यह भी बता दिया जाए की बिहार बोर्ड दसवीं का परिणाम 2022 घोषित कर दिया गया है जिनमें आप सभी को पता है मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले कुल 16.11 लाख छात्रों में से 12,86,971 ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। जबकि 3.24 लाख छात्र इसमें फेल हुए हैं, वही बात करें पास होने वाले में 4,24,597 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है, वही बात करें इन छात्रों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वही सबसे अधिक 5,10,441 छात्र द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं और 3,47,637 छात्र ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कैसे देखें ?
Bihar Board 10th Result 2022 :-
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वह बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं।
वहीं BSEB मेट्रिक का परिणाम आप डिजिटल भारत पोर्टल पर भी देख सकते हैं। Digital Bharat Portal के माध्यम से अपने बिहार बोर्ड दसवीं का परिणाम देखने के लिए नीचे RESULT बटन पर क्लिक करें और अपना Roll Code , Roll No. और अपने सामने दिख रहे हैं Captcha को इंटर करने के बाद 【View】 के बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
Good news for the students of Bihar if those students have appeared for the Matriculation Examination held in 2022 by the Bihar School Examination Committee which was conducted from 17 February to 24 February and the answer sheet was released on 8 March. So there is good news for them, Bihar Board has declared their exam result on 31st March 2022 at 3:00 PM.
Next we will also tell you how you can check your result, but before that some people should also be told that Bihar Board 10th Result 2022 has been declared, in which you all know the total number of students who appeared in the matriculation examination. Out of 16.11 lakh students, 12,86,971 have cleared the exam. While 3.24 lakh students have failed, 4,24,597 students have passed the exam with first division, let's say these students have secured more than 60% marks. The highest number of 5,10,441 students have passed the examination in second division and 3,47,637 students have secured third division.
How to check Bihar Board Matric Result?
Bihar Board Matric Result Has Been Released All the candidates who have appeared in the class 10th board examination can check their result through the official website of BSEB.
At the same time, you can also see the result of BSEB Matric on Digital India Portal. To view your Bihar Board 10th Result through Digital Bharat Portal, click on the RESULT button below and enter your Roll Code, Roll No. And after entering the Captcha visible in front of you, click on the button of View】. After which your result will be in front of you.
स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कैसे और कब से करें :-
Bihar Board 10th Scrutiny 2022 :-
बिहार बोर्ड 10वीं के वैसे छात्र जो अपने रिजल्ट से या अपने नंबर से असंतुष्ट हैं उनके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा स्कूटनी का प्रधान किया जाता है। जिसके जरिए परीक्षा में प्राप्त अंक को लेकर अपने सब्जेक्ट के कॉपी को दोबारा चेक करवा सकते हैं।
अगर आप भी अपने दसवीं में आए परिणाम से असंतुष्ट हो तो आप भी स्कूटनी के लिए आवेदन कर सकते हो जिसकी व्यवस्था ऑनलाइन की गई है। बिहार बोर्ड स्कूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 2 अप्रैल से 8 अप्रैल तक रखी गई है जिसके लिए छात्रों को ₹70 प्रति विषय शुल्क देना होगा। वही आवेदन करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट:- http://scrutiny.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हो।
बिहार बोर्ड 10वी कंपार्टमेंटल-सह- विशेष परीक्षा 2022 :-
Bihar Board 10th Compartmental-cum-Special Examination 2022 :-
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जो भी छात्र रेगुलर परीक्षा में किसी विषय मैं फेल हो जाता है। उनके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कंपार्टमेंट स विशेष परीक्षा का प्रावधान किया गया है। जिसके जरिए वह जिस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा दिए हैं उसी वर्ष वह अगर मुख्य परीक्षा में फेल हो जाते हैं तो कंपार्टमेंट परीक्षा देकर अपने साल को बचा सकते हैं। जिसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तारिक की घोषणा कर दी है, अगर आप भी वैसे छात्र हो जो मुख्य परीक्षा में या किसी विषय में फेल हो गए तो आप कंपार्टमेंट विशेष परीक्षा के लिए आवेदन 2 अप्रैल से 6 अप्रैल के बीच ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हो वही परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगी। अधिक जानकारी के लिए छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 और 2232257 का भी प्रावधान किया गया है । ऑनलाइन आवेदन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट:- http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10वी कंपार्टमेंटल-सह- विशेष परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड :-Bihar Board 10th Compartmental-cum-Special Examination 2022 Admit Card :-
जैसा कि बिहार के वैसे छात्र जिन्होंने बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन दिया है। उन सभी के लिए जरूरी सूचना है। उनके एडमिट कार्ड को लेकर की बात करें एडमिट कार्ड तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक कंपार्टमेंटल-स-विशेष परीक्षा 2022 के लिए इंटरनल असेसमेंट/ प्रायोगिक परीक्षा तथा प्रधान सै श्रद्धानिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की तारीख जारी कर दी गई है जो तारीख है दिनांक 22-04-2022 से आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी की जायेगी। जहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
वही दोस्तों बात करें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विद्यालयों के प्रधान को इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड उक्त वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ उपलब्ध करवाने का भी निर्देश दिया है।
वहीं अगर किसी भी छात्र को ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी या असुविधा होती है तो वह बिहार बोर्ड की हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074, 2232257, एंव 2232239 इस पर भी संपर्क किया जा सकता है।