Type Here to Get Search Results !

How To Apply Bihar Student Credit Card | बिहार के छात्र क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?


बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड क्या है ?

बिहार में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के सभी छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना की शुरुआत की गई है। इस Bihar Student Credit Card योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा के लिए इच्छुक विद्यार्थी को सरकार की तरफ से बिना किसी ब्याज दर और सस्ते व्यज पर लोन दिया जाएगा। वही बात करें राज्य के सभी छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने 12वीं कक्षा पास कर ली है और अपने आगे की पढ़ाई करने के लिए उन्हें किसी आर्थिक सहायता या लोन की आवश्यकता है तो वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं और वह इस योजना के लिए पात्र हैं। योग छात्र - छात्राएं इस कार्ड का की मदद से चार लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ हेतु जरूरी शर्ते :-

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित शर्तों का पालन करना होगा :-
  • BSCC मूल रूप से बिहार के छात्र एवं छात्राओं के लिए शुरू किया गया है
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का 12 वीं पास होना अनिवार्य है साथ ही वह दसवीं पास के बाद किसी पॉलीटेक्निक कोर्स के लिए भी लोन ले सकता है।
  • जो भी इस लोन के लिए आवेदन देगा वह उच्च शिक्षा के लिए राज्य या केंद्र सरकार के मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया हो।
  • इस योजना के लिए आवेदन करते समय आवेदक की आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी कागजात :-

अगर आप बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने जा रहे हो तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास निम्न दस्तावेज उपलब्ध हो :-
  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. किसी भी राष्ट्रीय बैंक में आपका खाता होना चाहिए एवं उसका विवरण
  6. आपके दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट
  7. माता या पिता का आधार, पेन, बैंक दस्तावेज, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो
  8. आपका पासपोर्ट साइज फोटो
  9. प्रवेश परीक्षा का प्राप्तांक 
  10. विश्वविद्यालय का विवरण जिसमें आप ने दाखिला लिया हो (Fee Structure, Bonafide Certificate)

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :-

  1. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट M N S S B Y पर जाना है
  2. अब New Applicant Registration के Option पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना detail भरना है जैसे:- Applicant Name (जो आप के दसवीं के प्रमाण पत्र में अंकित हो उसके अनुसार)
                   Email ID
                   Aadhaar Number
                   Mobile Number
  4. अब आपके सामने दो विकल्प होंगे अगर आप वसुधा केंद्र से आवेदन कर रहे हो तो Yes पर क्लिक करें नहीं तो No का चयन करें।
  5. अब आपके Mobile और Email आईडी पर आए OTP को दर्ज करें और सभी Details भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
  6. अब आपके सामने 3 ऑप्शन नजर आएंगे इन तीनों विकल में से आपको BSCC स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के OPTION को Select कर Submit कर दें।
  7. जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर या email पर एक User Id और Password प्राप्त होगा
  8. अब होम पेज में Student Login ऑप्शन पर क्लिक करके अपने ई-मेल या मोबाइल पर आए User आईडी और पासवर्ड से Login करें
  9. जिसके बाद आपके सामने Password चेंज करने का विकल्प आएगा जहां पर आप अपने अनुसार New Password बना ले।
  10. अब फिर से दोबारा User ID और बनाए गए New Password को डालकर Log in करें
  11. लॉग इन करने के बाद आपके सामने New Page खुलेगा, जिसमें अपना सारा Detail भरें
  12. अपने सभी डिटेल सही-सही भरने के बाद आपको इसमें आपका Total Amount भरना है ना कि 1 साल का यह ध्यान रखें। 
  13. Security Detail :- यहां पर आपको कुछ नहीं भरना है आपको सिर्फ Declaration करना है, आपको अच्छा से पढ़ कर I Agree करें। उसके बाद Form को Final Submit कर दें
  14. Final Submit करने के बाद आपको Email पर एक pdf आएगा जिसको प्रिंट निकाल कर साथ में सभी Document को लेकर अपने DRCC ऑफिस जाकर अपना Document Verification करवा लीजिए, उसके बाद आपका Loan Aprove हो जाएगा
  15. DRCC से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाने के बाद कुछ दिन Wait करना होगा। फिर BSFBI से वेरिफिकेशन होकर आपके DRCC ऑफिस आ जाएगा फिर आपको DRCC से कॉल आएगा आपको aggriment के लिए फिर आपको अपने Parent के साथ जाकर एग्रीमेंट करना होगा।

IMPORTANT AND USEFUL LINKs

New Applicant Registration

Click Here

Student Login

Click Here 

Forgot Password

Click Here

Official Website

Click Here