आप सभी परीक्षार्थी जो कि इस साल बिहार बोर्ड (BSEB) की 10th यानि कि मैट्रिक की परीक्षा दे रहे हैं उनके लिए बिहार बोर्ड की तरफ से एक बहुत महत्वपूर्ण सूचना आज हम लेकर आए हैं। जो भी छात्र-छात्राएँ बड़ी बेसब्री से Bihar Board Matric Model Paper 2023 का इंतज़ार कर रहे थे उनके इंतज़ार की घड़ी अब समाप्त हो गयी है।
BSEB यानि बिहार बोर्ड नें अपने पोर्टल से घोषणा की है कि BSEB 10th/Matric Examination 2023 के लिए बोर्ड की तरफ से दसवीं कक्षा के सभी विषयों का मॉडल पेपर बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जायेगा।
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें - BSEB Official Website
सभी परीक्षार्थीयों की सुविधा के लिए हमारे डिजिटल भारत पोर्टल की टीम ने BSEB 10thMODEL Paper 2023 को हमारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया है, आप चाहें तो Bihar Board Matric Model Paper 2023 Direct Download Links पर क्लिक करके वहाँ से मैट्रिक के सभी विषयों के मॉडल पेपर डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा की तैयारी में Model Paper का महत्व
10th यानि मैट्रिक और 12th यानि इंटर लगभग-लगभग हर छात्र के जीवन का वो हिस्सा हैं जहाँ से उनके जीवन की असली दिशा और दशा निर्धारित होती है। बिहार बोर्ड (BSEB) भारत के अनेक स्टेट बोर्ड में से एक है जिसके द्वारा हर साल लाखों विद्यार्थी 10th-12th के लिए अपना पंजीकरण करवाते हैं और परीक्षा में अपना बेस्ट दे कर ज्यादा से ज्यादा नंबर लाने का प्रयास करते हैं।
सवाल उठता है कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें और कहाँ से करें। अब "कहाँ से करें" का उत्तर आसान है, ज्यादातर विद्यालयों में विद्यार्थियों को NCERT Text books पढ़ने की सलाह दी जाती है साथ हीं साथ कुछ विद्यार्थी पॉपुलर reference Books का भी सहारा लेते हैं ,लेकिन जब बात "कैसे करें" की आती है तो विद्यार्थियों का सबसे पहला ध्यान BSEB Board examinations Pattern की ओर जाता है अब यहीं से माॅडल पेपर का महत्व शुरू होता है। बिहार बोर्ड के द्वारा गठित के खास कमिटी की तरफ से विद्यार्थियों के सहूलियत के लिए हर साल विषयवार माॅडल पेपर तैयार किया जाता है जो कि BSEB 10th examination के पिछले बर्षों के प्रश्न और इस वर्ष का के अपडेट किए हुए examination पैटर्न पर आधारित होता है।
इसीलिए Bihar board 10th exam preparation के लिए मॉडल पेपर को हल करना परीक्षार्थियों को इस साल के पैटर्न एवँ अपनी खुद की तैयारी के स्तर को समझने में बहुत मदद करता है।
How To Download Bihar Board Matric Model Paper 2023
Bihar Board Matric Model Paper 2023 को बिहार बोर्ड की official website से डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करें।
BSEB 10th Model paper 2023 को डाउनलोड करने के लिए
Step 1 - सबसे पहले BSEB Official Website पर क्लिक करके बिहार बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट के होम- पेज पर जाएं।
Step 2 - होम – पेज पर आने के बाद आपको LATEST UPDATES का सेक्शन मिलेगा जिसके अंदर आपको Circulars दिखेंगे उन्हीं के अंदर जाकर क्लिक करने के बाद आपके सामने बिहार बोर्ड 10वीं मॉडल पेपर 2023 खुल जायेगा- जिसको आप विषयवार डाउनलोड कर सकते हैं।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप सभी बिहार बोर्ड के मैट्रिक विद्यार्थी आसानी से अपने - अपने मॉडल टेस्ट पेपर्स को चेक व डाउनलोड कर सकते है।
Bihar Board Matric Model Paper Download Links
Bihar Board 10th Model Paper ECONOMICS-116 |
Click Here |
Bihar Board 10th Model Paper ENGLISH-113 |
Click Here |
Bihar Board 10th Model Paper HINDI-101 |
Click Here |
Bihar Board 10th Model Paper SOCIAL_SCIENCE-111 |
Click Here |
Bihar Board 10th Model Paper SCIENCE-112 |
Click Here |
Bihar Board 10th Model Paper COMMERCE-115 |
Click Here |
Bihar Board 10th Model Paper MATH-110 |
Click Here |
Bihar Board 10th Model Paper ADVANCE_MATH-114 |
Click Here |
Bihar Board 10th Model Paper DANCE-119 |
Click Here |