देश के साथ-साथ बिहार में अग्नीपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं जिसके बाद अब यह अग्निपथ स्कीम के विरोध में हो रहे प्रदर्शन परीक्षाओं पर भी असर डालने लगे हैं ,ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार में 23 जून को होने वाली B.Ed परीक्षा कैंसिल कर दी गई है , वहीं इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है जिसमें बताया गया है कि अपरिहार्य कारणों से 23 जून 2022 को (बृहस्पतिवार) को 11:00 बजे से 1:00 बजे तक होने वाली बिहार राज्य स्तरीय 2 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 (CET - B.Ed. 2022) अगली आदेश तक के लिए स्थगित की जाती है।
Official Website : http://biharcetbed-lnmu.in/
B.Ed प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए 191928 आवेदन
संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 1,91,928 अभर्तियों ने ऑनलाइन आवेदन भरा है.इसमें 97,718 महिला 94,211 पुरुष अभ्यर्थी शामिल है, वहीं शिक्षा शास्त्री के लिए 280 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है इसमें 95 महिला एवं 185 पुरुष शामिल है. महिलाओं के लिए कुल 157 पुरुषों के लिए 168 परीक्षा केंद्र बनाए गए थें। वही बात करें पटना में सबसे अधिक 77 तो छपरा में सबसे कम 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे वही पटना में सर्वाधिक 54,584 और छपरा में 7019 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने वाले थे स्थगित की गई परीक्षा में अब परीक्षा की अगली तारीख जारी की जाएगी।